न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस सिर्फ अपनी बेबाकी और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इस लिस्ट में अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज का नाम भी आता है। अक्सर इलियाना इंटरव्यूज में खुलकर बातें करती हैं। यही वजह है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती है।
हाल ही में अभिनेत्री इलियाना ने एक इंटरव्यू में ऐसी बेबाक बातें की है। इसके बाद से वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू में सेक्स और इंटीमेसी पर सबसे बोल्ड बयान दे दिया है। इसके बाद से उनका ये बयान जबरदस्त चर्चा में है।
दरअसल, इलियाना हाल ही में शिबानी दांडेकर के शो लव, लाफ, लिव में पहुंची थीं। इस शो पर इलियाना ने अपने बारे में खुलकर बातें की थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक की कई बातें साझा कीं है।
उन्होंने बताया कि इस फील्ड में आने का कोई उनका कोई इरादा नहीं था। वो बाय चांस एक्ट्रेस बन गईं। उन्होंने बताया कि अगर वो एक्ट्रेस नहीं होतीं तो एक सक्सेसफुल सिंगर होतीं।
इसके अलावा इलियाना ने इंटीमेसी और सेक्स जैसे टॉपिक्स पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ‘सेक्स का लव से कुछ लेना देना नहीं है, लेकिन सेक्स में भी कुछ इमोशन्स होने चाहिए’।
उनका मानना है कि सेक्स एक वर्कआउट की तरह है। इसे एंजॉय करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जब आप प्यार में होते हैं तो सेक्स और भी शानदार हो जाता है क्योंकि यह सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं बल्कि दो आत्माओं का मिलन है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

