न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिलता है लेकिन अब आप इसे फ्री में भी हासिल कर सकते हैं। दरअसल भारतीय रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी मशीन लगाई है, जिससे फ्री में आप रेलवे टिकट ले सकेंगे।
हालांकि इसके लिए आपको मशीन के सामने दंड- बैठक लगानी होगी। सिर्फ 180 सेकंड में 30 बार दंड-बैठक लगाने वाले लोग ही फ्री प्लेटफार्म टिकट के लिए पात्र होंगे।
ये भी पढ़े: RSS हेडक्वॉर्टर के सामने कल चंद्रशेखर फहराएंगे तिरंगा

ये भी पढ़े: बिहार के रण में एंट्री के साथ ‘चिराग’ का बड़ा बयान, कहा- गिरिराज सिंह…
रेल मंत्री @PiyushGoyal जी का एक अनोखा तथा गजब का प्रयोग। स्वास्थ्य के साथ बचत भी! दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगाई गयी यह मशीन के सामने व्यायाम करने से प्लाट्फ़ोर्म टिकट निशलक मिल सकता है। आइए हम सब, प्रधानमंत्री @narendramodi जी के #FitIndiaMovement पहल से जुड़ें। https://t.co/VrLLzjwd9K
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 21, 2020
रेलवे की ओर से ये पहल फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। इस मशीन को ‘फिट इंडिया दंड बैठक मशीन’ नाम दिया गया है। इस मशीन के वीडियो को रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट किया है। रेलवे की इस अनूठी पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मशीन के सामने दो फुट प्रिंट बने हुए हैं। इस पर आपको खड़े होकर तय समय में 30 बार दंड बैठक लगानी होगी। मशीन में लगे डिस्पले पर आपका समय और प्वाइंट दिखता रहेगा। जैसे ही 180 सेकेंड पूरे होंगे आपको प्लेटफॉर्म टिकट मिल जाएगा।
ये भी पढ़े: आर्थिक विकास दर को झटका दे सकता है कोरोना
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
