जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार की सियासत में लगातार घमासान देखने को मिल रहा है। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है और एनडीए चाहता है कि जल्द वहां पर सीट शेयरिंग पर बात बन जाये। जानकारी मिल रही है बीजेपी, चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीटें देने को तैयार है जबकि उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को अलग-थलग कर दिया गया है और एक भी सीट नहीं देने का फैसला लिया गया है।

इसके बाद अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस पाला बदलने का संकेत भी देते हुए नजर आ रहा है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आज हमारे संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. सदस्यों ने फैसला किया है कि जब तक भाजपा की उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट सामने नहीं आ जाती, हम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करते हैं कि हमारे पांचों सांसदों पर विचार करें।
हम सूची का इंतजार करेंगे। घोषणा के बाद अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया, तो हमारी पार्टी स्वतंत्र है और हमारे दरवाजे खुले हैं। हम कहीं भी जाने को तैयार रहेंगे।
उनके इस बयान से लग रह है कि वो पाला बदल सकते हैं और जहां उनको सियासी फायदा होगा वहां पर जा सकते हैं। दूसरी चिराग पासवन ने कल बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलकर अपना पक्ष रखा है और अपनी रणनीति से बीजेपी को पूरी तरह से अवगत कर दिया है।
इसके बाद बीजेपी ने उनको पांच सीटे देने का ऑफर कर चुकी है। अब ये देखना होगा कि बिहार नीतीश कुमार कितनी सीट पर चुनाव लड़ती है और बीजेपी कैसे बिहार में गठबंधन को फाइनल कर तालमेल बैठाती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
