Saturday - 8 November 2025 - 11:56 AM

‘महा गठबंधन की सरकार बनी तो चाभी मेरे पास होगी’-तेज प्रताप यादव

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। जन शक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने सिरदला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बिहार में महा गठबंधन की सरकार बनाने की बारी आई तो “चाभी मेरे पास होगी।”

तेज प्रताप यादव ने बताया कि उनकी पार्टी जन शक्ति जनता दल इस बार 44 सीटों पर चुनाव मैदान में उतर रही है। उन्होंने कहा, “यदि धर्म बचा रहेगा, तभी राजनीति संभव है। हम अच्छे काम में विश्वास करते हैं और जनता उसकी कद्र करेगी।”

बिहार सरकार पर साधा निशाना

तेज प्रताप ने बिहार सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा का स्तर बेहद गिर चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि “लालू जी का सामाजिक न्याय अब कहां है? सामाजिक न्याय पूरी तरह खत्म हो चुका है।”

अपने छोटे भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए तेज प्रताप ने कहा, “जो अपने भाई का नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा?” उन्होंने यह भी दावा किया कि स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने महुआ विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज बनवाया है।

फर्जी पार्टियों से सावधान रहने की अपील

तेज प्रताप यादव ने जनता से अपील की कि वे “बहुरूपियों और फर्जी पार्टियों” से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि “बहुत सारे फर्जी पार्टी वाले अनपढ़ लोग जनता को बहकाने में लगे हैं। ऐसे लोगों के चक्कर में मत पड़िए।”

आरजेडी में वापसी से किया इंकार

जनशक्ति जनता दल के प्रमुख ने साफ शब्दों में कहा कि वे कभी भी आरजेडी (RJD) में वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा, “मैं आरजेडी में लौटने से बेहतर मृत्यु को चुनूंगा।” गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में तेज प्रताप को आरजेडी से निकाल दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी का गठन किया।

ये भी पढ़े-GOLD 10 हजार सस्ता, चांदी ₹21 हजार गिरी! दोनों की कीमतों में बड़ी गिरावट

बीजेपी सांसद रवि किशन की की तारीफ

मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने भाजपा सांसद रवि किशन से मुलाकात की और उनकी तारीफ करते हुए कहा, “वह भगवान के भक्त हैं, और हम भी भक्त हैं।” उन्होंने कहा कि वे उसी के साथ रहेंगे जो बेरोजगारी दूर करने और रोजगार देने का काम करेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com