जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के पीलीभीत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों ने शादी से इंकार किया तो दोनों कप्लस ने ऐसा कदम उठाया जिसे देख सब हैरानी हैरान रह गए। दरअसल कोतवाली में दोनों में समझौता हुआ और कोतवाली गेट पर ही एक दूसरे से वरमाला डालकर शादी रचा ली. इस अनोखी शादी होने से सभी लोगों ने खुशी का इजहार किया है.

थाने में रचा ली शादी
बता दे कि पीलीभीत जिले के शेहरामऊ थाना क्षेत्र के पडने वाले गांव बंजरिया की युवती का उसी के गांव के पड़ोस के दूसरे गांव भगवंतापुर के रहने वाले उसके जीजा के सगे भाई से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी ने प्रेमिका को शादी करने का भरोसा दिलाया था. 2 दिन पहले ही प्रेमी के घरवालों ने शादी करने से इनकार कर दिया. इससे नाराज प्रेमी युगल ने घर छोड़ दिया. काफी मनाने के बाद दोनों बुधवार को घर पहुंचे.
प्रेमी के घर वालों ने शादी से किया इंकार
लड़की अपने परिजनों के साथ कोतवाली में पहुंच गई और उसने कहा कि उसके वहां मौजूद दरोगा से हाथ जोड़कर कहा कि कई साल से उसके प्रेमी के साथ संबंध हैं. प्रेमी के घर वालों ने शादी से इंकार कर दिया है. इस बात को लेकर लड़के के घरवालों को भी थाने पर बुलाया गया. थाने पर पंचायत लगी. दोनों में आपस में समझौता हुआ. समझौता होने के फौरन बाद ही लड़के लड़की ने थाने गेट पर ही एक दूसरे को वरमाला डाल दी और गेट पर ही शादी रचा ली.
ये भी पढ़ें-छठवें दीपोत्सव के पहले हो सकती है अवध विश्वविद्यालय के कुलपति की घोषणा
दोनों ही पक्ष एक ही बिरादरी के होने के नाते कोतवाली गेट पर ही नाचने लगे और खुशी-खुशी प्रेमी के घर वाले अपनी बहू को अपने साथ घर ले गए. सभी लोगों ने खुशी का इजहार किया और नव दंपति को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें-मुलायम की हालत अब भी नाजुक, बृजेश पाठक मेदांता पहुंचे
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
