Friday - 18 July 2025 - 11:46 AM

बूथ बढ़े तो जीत भी बढ़ेगी: अखिलेश यादव का बड़ा दावा

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है।

आयोग ने हाल ही में 31 जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता न हों, ताकि भीड़ से बचा जा सके। इस निर्देश के बाद प्रदेश में बूथों की संख्या में करीब 19,500 का इजाफा होने की संभावना है।

2022 में जहां प्रदेश में 1,62,462 बूथों पर मतदान हुआ था, वहीं नये मानक लागू होने पर यह संख्या 1,81,962 तक पहुंच सकती है।

अखिलेश यादव ने जताई खुशी, बोले – “पीडीए तैयार है”

इस निर्णय पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,”पीडीए तैयार है, भाजपा की हार है। जितने बूथ बढ़ेंगे, उतने ही ज़्यादा वोट पड़ेंगे और 90% पीडीए की और भी बड़ी जीत होगी।”

मतदाताओं की बढ़ती संख्या को लेकर पुनरीक्षण जारी

2022 के चुनाव में यूपी में 15 करोड़ 5 लाख से अधिक मतदाता थे। आगामी चुनाव में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है, जिसे ध्यान में रखते हुए 1 बूथ पर 1500 की बजाय अब 1200 मतदाताओं की नीति अपनाई जा रही है।

पोलिंग सेंटर की संख्या में भी पिछले वर्षों में बढ़ोतरी हुई है। 2017 में जहाँ 1,47,148 पोलिंग सेंटर थे, वहीं 2022 में यह आंकड़ा बढ़कर 1,74,351 तक पहुंच गया था।

चुनाव आयोग की ये तैयारी, पारदर्शिता और सुविधा दोनों के लिहाज़ से बेहद अहम मानी जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com