जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार यह मानती है कि ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते’, तो फिर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना भी सही नहीं है।
ओवैसी ने जोर देते हुए कहा, “पाकिस्तान की मंशा हमेशा भारत को कमजोर करने की रही है। जब हम सिंधु जल समझौते के तहत पानी रोकने की बात करते हैं, तो फिर क्रिकेट खेलने की कोई तुक नहीं बनती। मेरा ज़मीर गवाही नहीं देता कि मैं भारत-पाक मैच देखूं।”
ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि हमारी सेना ने बेहद साहस के साथ पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हमारी सेना ने पाकिस्तानी एयरबेस को निशाना बनाया और हमें उन पर गर्व है।”
इस चर्चा के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “जब सेना सफलताएं हासिल करती है तो आपकी ज़ुबान क्यों बंद हो जाती है? इस बार न कोई युद्ध हुआ, न ही हमने कोई सैनिक खोया – फिर भी हम विजयी हुए। यह मोदी जी की रणनीति और सेना की कुशल योजना का नतीजा है।”