जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। विश्व कप को खत्म हुए अब काफी वक्त हो रहा है लेकिनभारतीय टीम की फाइनल में हार की वजह से इसी आज भी उसे याद किया जा रहा है।
भारतीय टीम ने दस मैच लगातार जीते थे लेकिन फाइनल में उसको हार का मुंह देखना पड़ा है। अब जानकारी मिल रही है जिस पिच पर खिताबी मुकाबला खेला गया था उसकी पिच औसत थी।
दरअसल अब बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, स्थानीय मीडिया की माने तो आईसीसी ने इस पिच को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है और उसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ‘औसत’ की रेटिंग दी है।
इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी पिच को ही भारत की हार का कारण बताया था। इतना ही नहीं आईसीसी ने पिछले महीने खेले गए विश्व कप को लेकर भारतीय पिचों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है। फाइनल की पिच को रेटिंग आईसीसी के मैच रेफरी और जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी पाइक्राफ्ट ने दी।

दूसरे सेमीफाइनल के विकेट की रेटिंग भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने दी। वर्ल्ड कप फाइनल के अलावा मेजबान टीम के कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका, लखनऊ में इंग्लैंड, अहमदाबाद में पाकिस्तान और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों में पिच को औसत रेटिंग दी गई।
बता दें कि इससे पहले लखनऊ के विकेट को लेकर सवाल उठा रहा है। आईपीएल में पिच खराब होने की वजह से बड़ा स्कोर यहां पर नहीं बन सका था जबकि भारत और कीवियों के बीच खेले गए मुकाबले को लेकर काफी बवाल मचा था क्योंकि इस पिच पर 100 रन बनाना मुश्किल हो रहा था। बल्लेबाज चौके और छक्के लगाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
इसके बाद आईपीएल में पिच का रवैया कुछ खास बदला नहीं। इसके बाद बीसीसीआई ने इस पिच को फिर से तैयार कराया लेकिन इसके बावजूद विकेट उम्मीद के मुताबिक नहीं खेला।
लखनऊ के मैदान को लेकर आईसीसी की ताजा रिपोर्ट से यूपीसीए और इकाना प्रबंधन को अब सोचने पर मजबूर कर सकती है आगे वो पिच को बेहतर बनाने के लिए क्या करें।
वहीं इस रिपोर्ट में साफ कर दिया है कि आईसीसी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को औसत की रेटिंग देकर इस बात पर मोहर लगा दी है कि पिच ‘अच्छी’ तो नहीं थी।
इससे पहले आपको बता दें कि भारतीय टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने भी बीसीसीआई रिव्यू मीटिंग में पिच को फाइनल मुकाबला गंवाने का दोषी करार दिया था।
इस रिपोर्ट में कोच ने साफ कर दिया था कि दस मुकाबले जीतने के बाद टीम की रणनीति साफ थी कि हम स्पिनिंग ट्रैक पर खेलेंगे लेकिन फाइनल मैच में हमें उम्मीद के मुताबिक टर्न ना मिलने के कारण हम हार गए। अगर स्पिनर्स को टर्न मिलेगा, तो हम जीत जाते. हमने पहले 10 मुकाबले इसी रणनीति से जीते, लेकिन फाइनल में ये काम नहीं आई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
