स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर नम्बर एक बल्लेबाज है। इससे पहले विराट कोहली लॉड्र्स टेस्ट में बल्ले से नाकाम हुए थे। इस वजह से उनकी रैंकिंग इसका अच्छा-खासा असर पड़ा था। इतना ही नहीं उनका नम्बर वन का ताज छिन गया था। दूसरी ओर स्टीव स्मिथ लगातार बल्ले से कमाल कर रहे थे।
विराट कोहली के बदल स्टीव स्मिथ नम्बर एक टेस्ट प्लेयर बने थे लेकिन हाल के दिनों में एक बार फिर विराट कोहली के बल्ले की हनक विश्व क्रिकेट में देखने को मिल रही है। इसका नतीजा यह रहा कि विराट कोहली 2018 के बाद दोबारा नम्बर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए है।
इसके साथ ही एक बार फिर स्टीव स्मिथ टेस्ट रैंकिंग में नम्बर दो पर पहुंच गए है। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली 928 की रेटिंग के साथ दुनिया के नम्बर एक बल्लेबाज बन गए है।
👉 Holder, Philander, Hazlewood gain one spot
👉 Shami enters top 10The latest @MRFWorldwide ICC Test Rankings for bowling: https://t.co/AIR0KN4yY5 pic.twitter.com/upfW0bcKQ7
— ICC (@ICC) December 4, 2019
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 923 की रेटिंग के साथ दूसरे नम्बर पर पहुंच गए है। विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रनों की जोरदार पारी खेली थी। इस वजह से विराट को रैंकिंग में अच्छा-खासा फायदा मिला है। दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिस्बेन और एडिलेड टेस्ट में क्रमश: 4 और 36 रन की पारी खेली है।