न्यूज डेस्क
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली इन 4 टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का नाम शामिल है। टीम इंडिया ने प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, तीसरे पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर है। दोनों सेमीफाइनल 9 और 11 जुलाई को होने हैं।

ऐसे में आइसीसी के नियमों के अनुसार पहले पायदान वाली टीम को चौथे और दूसरे पायदान वाली टीम को तीसरे पायदान वाली टीम से सेमीफाइनल में भिड़ना है।

भारत को वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में 9 जुलाई को मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 11 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इन दो सेमीफाइनल्स की विजेता टीम 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में आमने-सामने होंगी।
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल्स की वेन्यू और टाइमिंग

वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल
भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारतीय समयानुसार समय – दोपहर 3 बजे से
दिन और तारीख – मंगलवार, 9 जुलाई 2019
मैदान – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
भारतीय समयानुसार समय – दोपहर 3 बजे से
दिन और तारीख – गुरुवार, 11 जुलाई 2019
मैदान – एजबेस्टन, बर्मिंघम
वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल
पहला सेमीफाइनल विजेता बनाम दूसरा सेमीफाइनल विजेता
भारतीय समयानुसार समय – दोपहर 3 बजे से
दिन और तारीख – रविवार, 14 जुलाई 2019
मैदान- लॉर्ड्स (होम ऑफ क्रिकेट), लंदन
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
