जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरजमीं’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपने गंभीर और इंटेंस अवतार में एक बार फिर दर्शकों के सामने आए हैं। फिल्म की कहानी, अभिनय और सिनेमेटोग्राफी को लेकर ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
काजोल के बेटे बने इब्राहिम, वर्दी में दिखा रौब
ट्रेलर की शुरुआत इब्राहिम के साथ होती है जो सेना की वर्दी में रिवॉल्वर थामे नजर आते हैं। उनके चेहरे पर भावनाओं और संघर्ष का तूफान साफ झलकता है। बैकग्राउंड में एक डायलॉग चलता है:“कुछ घाव ऐसे होते हैं, जो तब तक नहीं मिटते जब तक उनकी यादें नहीं मिट जातीं…”
इब्राहिम का यह इंटेंस लुक और डायलॉग डिलीवरी उनके अब तक के करियर का सबसे गंभीर प्रदर्शन माना जा रहा है।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘सरजमीं’ एक भावनात्मक, देशभक्ति और पारिवारिक ड्रामा है जिसमें काजोल एक मां की भूमिका निभा रही हैं। कहानी एक ऐसे परिवार की है जिसमें मां (काजोल) एक फौजी की पत्नी हैं और उनका बेटा (इब्राहिम) देश का दुश्मन – एक आतंकी बन जाता है।
फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन एक सीनियर आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं जो देश की सुरक्षा के लिए उस युवा आतंकी से टकराते हैं – जो कि उसी का बेटा निकला।
दूसरी फिल्म में बदली इब्राहिम की छवि
इब्राहिम अली खान ने अपना डेब्यू ‘नादानियां’ से किया था जिसमें वह लवर बॉय के रूप में नजर आए थे। उस फिल्म को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन ‘सरजमीं’ में उनका गंभीर और देशभक्ति से जुड़ा किरदार उन्हें एक नया मुकाम दिला सकता है।
कब और कहां देख सकते हैं फिल्म?
‘सरजमीं’ 25 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema/Hotstar) पर रिलीज होगी।
फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ईरानी ने किया है।
सोशल मीडिया पर छाए ट्रेलर के डायलॉग
-
“देश से बड़ी कोई मोहब्बत नहीं होती।”
-
“वर्दी का फर्ज खून के रिश्तों से ऊपर होता है।”