जुबिली न्यूज डेस्क
केरल सरकार ने दो आईएएस अधिकारी के गोपालकृष्णन और एन प्रशांत को निलंबित कर दिया है. इन दोनों अधिकारियों पर अनुशासन तोड़ने का आरोप लगाया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ केरल सरकार ने आधिकारित तौर पर इस निलंबन की पुष्टि की है. गोपालकृष्ण पर धर्म के आधार पर वाट्सएप ग्रुप बनाने का आरोप है जबकि एन प्रशांत पर वरिष्ठ अधिकारियों की आलोचना करने का आरोप लगा है.
ये भी पढ़ें-परीक्षा की शुचिता और अभ्यर्थियों की सुविधा ही UPPSC की प्राथमिकता
खबरों के मुताबिक़ गोपालकृष्णन से जुड़ा विवाद अक्तूबर महीने के अंत में शुरू हुआ था, जब केरल कैडर के कई आईएएस अधिकारियों को मल्लू हिन्दू अधिकारी के नाम से बनाए गए एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया था, जिसपर कई अधिकारियों ने आपत्ति जताई थी. हालाँकि गोपालकृष्णन ने दावा किया था कि उनका फ़ोन हैक कर लिया गया था.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
