लखनऊ। मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम और अवध स्पोर्ट्स अकादमी के मध्य एलेन ट्रॉफी अंडर12 क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच मे हुसैन की शानदार गेन्दबाजी और सर्वेश पटेल, उन्नत उपाध्याय की बल्लेबाजी से मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम ने अवध स्पोर्ट्स अकादमी को 144 रनो से हराया।
डी.पी.एस. एल्डको ग्राउंड मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम ने सभी विकेट खोकर 30.1ओवर मे 193 रन बनाये जिसमे सर्वेश पटेल ने 52 रन (40 बॉल,4×6,6×3) उन्नत उपाध्याय ने 46 रन(17 बॉल 4×4,6×5) जगत सिंह ने 20 रन बनाये।

शौर्य ने 3 रक्षित ने 2 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए अवध स्पोर्ट्स अकादमी की पूरी टीम 15.1 ओवर मे 49 रनो ढेर हो गयी कोई भी खिलाडी दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।
हुसैन अब्बास ने शानदार गेन्दबाजी करते हुए 5 विकेट उखाड़े उनका साथ देते हुए मानस श्रीवास्तव ने 3 और जगत सिंह ने 2 विकेट लिए शानदार गेन्दबाजी करने वाले हुसैन अब्बास को डी.पी.एस. एल्डको की प्रधानाचार्या मनीषा अहलावत ने मैन ऑफ़ दी मैच का पुरुस्कार दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
