न्यूज़ डेस्क
आगरा। थाना हरीपर्वत में सब उस वक्त सकते में आ गए जब एक पति अपनी पत्नी का सिर काटकर ले आया। थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने महिला के शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मामला थाना हरीपर्वत इलाके के एत्माद्दौला का है। यहां के सत्ता मुहल्ला निवासी चोब सिंह की बेटी शांति की शादी 17 वर्ष पहले एत्माद्दौला के कछपुरा निवासी नरेश से हुई थी।

नरेश टीवी रिपेयरिंग का काम करता था। उसके एक बेटा सात वर्षीय अंकित और तीन बेटियां हैंं। बताया जा रहा है कि नरेश आए दिन शराब पीकर पत्नी को पीटता था। वहीं रविवार शाम को नरेश को जब उसकी पत्नी ने शराब पीने से रोका, वह गाली गलौज करने लगा।
विवाद ज्यादा बढ़ गया तो उसने पत्नी का गला काट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद नरेश पत्नी का धड़ से अलग सिर लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए।
इस बारे में थाना प्रभारी हरीपर्वत अजय कौशल ने बताया कि नरेश को उसकी पत्नी के सिर समेत पकड़ लिया है और उससे पूछताछ जारी है, लेकिन प्रथम दृष्टया शराब के पीने से मना करने और पत्नी के अवैध संबंध होने की वजह सामने आ रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
