न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। अवैध संबंध के शक में अब तक न जाने कितने घर बर्बाद हाे चुके हैं। इस तरह का एक और मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सामने आया है। जहां पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने बीच सड़क पर पत्नी काे बेरहमी से पीटा।
जिसका वीडियाे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है। दरअसल पति अपनी पत्नी पर शक करता है कि उसका किसी के साथ अवैध संबंध है।
ये भी पढ़े: ‘गायब हुई पिस्टल खोजने वाले को मिलेगा 10000 का इनाम’

ये भी पढ़े: IRCTC की इस स्कीम से करें माता वैष्णो देवी के दर्शन, साथ में जम्मू की सैर भी
इस वजह से वह उसे राेज पीटता है। जबकि पत्नी ने अपने ही पति को दूसरी महिला के साथ संबंध बनाते हुए देख लिया था। जिसकी शिकायत वह पुलिस से करने जा रही थी। जिससे उसका पति नाराज होकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला अंतू कोतवाली के उदयपुर गांव का है। जहां पर सोनम की शादी अंतू मझिला गांव के दीपक से दो साल पहले हुई थी। वहीं पत्नी का आरोप है कि हर दिन मुझे शक में मारते पीटते थे।
जबकि मैने अपने पति को एक महिला के साथ अवैध संबध बनाते हुए देख लिया था। जिसकी शिकायत करने के लिए थाने जा रही थी। जिससे उन्होंने रास्ते में लात- घूसोंं से मारा- पीटा है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़े: बच्चों के धरने से डरी सरकार !
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
