क्राइम डेस्क
मध्य प्रदेश (एमपी) के धार में पति ने पत्नी के बीच रिश्ते को लेकर एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहाँ पत्नी ने अपने पति को तलाक देकर दूसरी शादी की थी। उसके बाद पहले पति ने दूसरे पति और पत्नी को समझौता करने के बहाने धार की अर्जुन कॉलोनी में बुलाया था।
दूसरे पति के दो दोस्त भी पत्नियों को लेकर पहुंचे। इस दौरान अचानक उन पर हमलाकर उन्हें रस्सी से बांध दिया गया और मारपीट शुरू हो गई। करीब तीन घंटे तक मारपीट की गई। इस बीच दोस्त की पत्नियों ने भी दोनों पर प्रहार किये।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह से पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस के आने तक आरोपी उनके साथ मारपीट करते रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

