जुबिली स्पेशल डेस्क
यूक्रेन में स्थित यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट, जापोरिज्जिया (ZNPP) के पास शनिवार को जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं और उसके नजदीक एक इलाके से धुआं उठता देखा गया। यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने दी है।
प्लांट से महज 1200 मीटर दूर हुआ हमला
IAEA के मुताबिक, हमला न्यूक्लियर प्लांट के एक सहायक केंद्र (ऑक्सिलरी फैसिलिटी) पर किया गया, जो मुख्य परिसर से करीब 1200 मीटर की दूरी पर स्थित है। एजेंसी ने कहा कि उनका निरीक्षण दल शनिवार दोपहर तक भी उस दिशा से धुआं उठता देख रहा था।
सुरक्षा को लेकर गहराई चिंता
जापोरिज्जिया प्लांट पहले से ही वैश्विक चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह कई बार हमलों की चपेट में आ चुका है। IAEA ने कहा है कि वे घटनाक्रम की लगातार निगरानी कर रहे हैं और सुरक्षा के सभी पहलुओं पर नजर बनाए हुए हैं।