Sunday - 14 January 2024 - 8:54 AM

वैक्सीन लगने के बाद कितने लोगों की हुई मौत, देखें क्या कहते हैं आंकड़े

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पूरे विश्व में कोरोना वायरस अब भी खतरनाक है। हालांकि कोरोना को काबू करने के लिए लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है।

कहा भी जा रहा है कोरोना को हराना है तो वैक्सीन लगवानी होगी। उधर वैक्सीन लगने के बाद कितने लोगों की मौत हुई इसको लेकर सीएनए न्यूज़ 18 ने खबर प्रकाशित की है।

इस खबर में बताया गया है कि सरकारी डेटा के अनुसार 488 लोगों की मौत हुई है जबकि 26 हजार ऐसे लोग है जिनपर इस वैक्सीन का ज्यादा गंभीर साइड इफेक्ट्स देखने को मिला है।

विज्ञान की भाषा मेें अगर समझना है तो इसे एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन कहा जाता है। इसमें हर देश के आंकड़े को जमा किया जाता है। इसके सहारे भविष्य में वैक्सीन के साइड इफेक्ट को कम किया जा सके।

जानकारी के मुताबिक ये आंकड़े 16 जनवरी से लेकर 7 जून तक के बताया जा रहे हैं। आंकड़े को गौर से देखा जाये तो मौतों की संख्या कम है। सात जून तक  23.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

इन आंकड़ो का जब अध्यन किया जाये तो पता चलेगा कि 143 दिनों के अंदर 10 हजार लोगों में से सिर्फ एक आदमी पर वैक्सीन का ज्यादा साइड इफेक्ट दिखा, जबकि हर 10 लाख वैक्सीन लगाने वालों में 2 की मौत हुई।

बता दें कि देशभर में बीते 24 घंटों में सामने आने वाले कोरोना संक्रमण के नये मामलों में सोमवार को भी गिरावट दर्ज की गई।

पूरे देश में कुल 70,421 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन इस दौरान संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा चिंता बढ़ाने वाला रहा। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण से कुल 3,921 लोगों की मौत हुई है।

वहीं भारत में कोरोना महामारी के कुल संक्रमण मामलों की दर अब 2.95 करोड़ से अधिक है जबकि इसके कारण जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 3.74 लाख है।

रविवार को देश में 80,834 नए मामलों का पता चला था जो कि 2 अप्रैल के बाद से सबसे कम मामले थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com