जुबिली न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। कृषि, मछली पालन, नर्सिंग, ऑटोमोबाइल की मरम्मत और विमानन जैसे 14 विशेष क्षेत्रों में कौशल प्राप्त भारतीय श्रमिकों को जापान में रोजगार के अवसर अब आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस आशय के एक सहमति पत्र को मंजूरी दी गई।
ये भी पढ़े: फिल्म ‘कबीर सिंह’ की इस ‘नौकरानी’ का जलवा देखा आपने
ये भी पढ़े: बीजेपी और ओवैसी से ममता बनर्जी कैसी बचाएंगी अपना दक्षिणी किला?

जिन 14 क्षेत्रों की पहचान इस सहमति पत्र के तहत की गई है उनमें कृषि, मछली पालन, नर्सिंग, विमानन, भवनों की सफाई, मटिरियल प्रोसेसिंग, औद्योगिक मशीनरी विनिर्माण, विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक सूचना उद्योग, निर्माण, पोत निर्माण एवं जहाजरानी, ऑटोमोबाइल की मरम्मत, लॉजिंग, खाद्य एवं पेय निर्माण और खाद्य सेवा उद्योग शामिल हैं।
बैठक के बाद जारी बयान में बताया गया है कि जापान में जाकर काम करने के लिए श्रमिकों के लिए संबंधित क्षेत्र में जरूरी कौशल प्रशिक्षण पूरा करने के अलावा जापानी भाषा का ज्ञान भी आवश्यक होगा। वहां इन भारतीय श्रमिकों को ‘विशिष्ट कौशल प्राप्त श्रमिक’ का दर्जा दिया जायेगा।
ये भी पढ़े: एक्सीडेंट में आपकी गाड़ी से हुई किसी की मौत तो चलेगा हत्या का मुकदमा
ये भी पढ़े: UP में MLC की 12 सीटों पर 28 को मतदान, 10 पर BJP मजबूत
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
