जुबिली स्पेशम डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव का ऐलान कर किया जा सकता है। ऐेसे में राजनीतिक दलों के पास अब ज्यादा तैयारी करने का वक्त नहीं है। इस वजह से एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है।
कांग्रेस और बीजेपी लगातर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं। यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन हुआ है। ऐसे में दोनों दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्र्रेस ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और मोदी को सत्ता से बाहर करने के लि नया नारा दिया है।
कांग्रेस ने चुनाव के ऐलान से ठीक पहले ‘हाथ बदलेगा हालात’ नारा दिया है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है। राहुल गांधी ने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है और अब चुनाव से पहले देश की हालात बदलने का नारा दिया है।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने से पहले भी कांग्रेस ने नया नारा दिया था। अब नये नारे के सहारे कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी का सपना देख रही है। बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब महाराष्ट्र पहुंचने वाली है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
इस दौरान रविवार को राहुल गांधी एक बड़ी रैली करने वाले हैं। इस रैली में समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, आरजेडी के तेजस्वी यादव, नेशनल कान्फ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला, डीएमके के नेता और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, उद्धव ठाकरे शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे, एनसी शरदचंद्र पार्टी के नेता शरद पवार, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और भाकपा (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने शामिल होने पर कांग्रेस को हामी भर दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
