जुबिली न्यूज डेस्क
वॉशिंगटन: रूस-यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए तीन साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन युद्धविराम पर सहमति अब तक नहीं बन पाई है। इस बीच, युद्ध को खत्म करने की कोशिशों के तहत व्हाइट हाउस में हुई मल्टीलेटरल मीटिंग से जुड़ा एक हॉट माइक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी आपस में अनौपचारिक बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
व्हाइट हाउस में क्या हुआ?
बैठक में यूरोपीय नेताओं के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध विराम पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान, सभी नेता अनौपचारिक बातें कर रहे थे और हॉट माइक ऑन रह गया। इस वजह से मेलोनी और ट्रंप की गॉसिप रिकॉर्ड हो गई।
जेलेंस्की पर मेलोनी की टिप्पणी
वीडियो में दिख रहा है कि ट्रंप और मेलोनी जब अपनी-अपनी कुर्सियों की ओर बढ़ते हैं, तो मेलोनी पहले जर्मनी के चांसलर मर्ज से हाल-चाल पूछती हैं। फिर उनके पास बैठते हुए कहती हैं:“मेरे हिसाब से ये मर्ज बहुत लंबे हैं।”इस पर ट्रंप मुस्कुराते हुए सहमति जताते हैं और कहते हैं: “हां, ये लंबे तो हैं।”इसके बाद मेलोनी ट्रंप से कहती हैं:“मैं इनके साथ खड़ी नहीं होना चाहती, मेरे लिए तो वोलोदिमीर जेलेंस्की ही ठीक हैं।”
मैक्रों और ट्रंप की बातें भी लीक
हॉट माइक ने इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और डोनाल्ड ट्रंप के बीच की बातचीत भी रिकॉर्ड की थी। ट्रंप ने पहले मैक्रों से हाल-चाल पूछा और फिर पुतिन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा:“मैं पुतिन को फोन कर सकता हूं और एक त्रिपक्षीय बैठक बुला सकता हूं। पुतिन ऐसा सिर्फ मेरे लिए करेंगे।”
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव के आरोपों पर जिलाधिकारियों का जवाब, जानें क्या कहा
रूस-यूक्रेन युद्ध: तीन साल बाद भी हल नहीं
2014 से शुरू हुआ रूस-यूक्रेन विवाद 2022 में युद्ध में बदल गया था। अब तीन साल से अधिक समय बीतने के बाद भी युद्धविराम पर सहमति नहीं बन पाई है, और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि वे इस संकट को हल कर सकते हैं।