- 10वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप
नोएडा। मेजबान भारत ने 10वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत के साथ अपना दबदबा कायम किया। नोएडा में चल रही इस चैंपियनशिप में भारतीय लड़कियों ने आज ग्रुप बी के अपने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग की टीम को 29-13 गोल से हराया।
भारत की टीम को पहले हॉफ में थोड़ा जूझना पड़ा जिसके चलते टीम को 12-5 से मामूली बढ़त ही मिली थी लेकिन दूसरे हॉफ में भारतीय खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंद्वी के खेमें पर कई अटैक किए और कई गोल दागने में सफलता हासिल की। हालांकि हांगकांग की टीम ने भी वापसी की कोशिश की लेकिन मेजबान खिलाड़ियों की बेहतर रणनीति के आगे उनकी एक न चली।

भारत की जीत में रेणुका ने सर्वाधिक सात गोल दागे। उनका साथ देते हुए टीना व काफी ने भी विरोधी टीम के डिफेंस में सेंध लगाते हुए 6-6 गोल करने में सफलता हासिल की। इसके अलावा अनिका ने चार जबकि स्वाति व सुजाता ने 3-3 गोल किए। दूसरी ओर हांगकांग से फूंग टिन यान ने सबसे ज्यादा 5 गोल जबकि लू यान यिम ने 4 व चूंग यी यान ने दो एवं हूई साइरिन व चेयोंग होई यान ने 1-1 गोल किए।
आज मैच के बाद इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन के उपाध्यक्ष व एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के कोषाध्यक्ष बदर एम अल तैयब और हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि भारत की यूथ महिला हैंडबॉल टीम ने आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इससे पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को 33-28 गोल से हराते हुए अपने अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम अब 19 जुलाई को चीनी ताइपे के खिलाफ और 20 जुलाई को जापान के खिलाफ खेलेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
