• कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर
• टक्कर के बाद बस और ट्रक दोनों में लगी भीषण आग
• आग तेजी से फैलने से कई यात्री बस के अंदर फंसे
• 12 से अधिक लोगों की जिंदा जलकर मौत की आशंका
• बस बेंगलुरु से गोकार्णा जा रही थी
जुबिली स्पेशल डेस्क
चित्रदुर्ग। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने कई जिंदगियां छीन लीं। हिरियूर तालुक के गोरलट्टू इलाके में एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसमें 12 से अधिक लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
आधी रात को हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक यह दर्दनाक दुर्घटना बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे हुई। निजी स्लीपर बस बेंगलुरु से गोकार्णा जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में चालक और कंडक्टर समेत कुल 32 यात्री सवार थे।

आग में फंसे यात्री
टक्कर के तुरंत बाद बस और ट्रक दोनों में आग लग गई। आग तेजी से फैलने के कारण कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए और बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही डीएसपी शिवकुमार मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की। स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जांच जारी, घायलों का इलाज
हादसे में घायल यात्रियों को पहले चित्रदुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें से दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
