शुक्रवार रात में रवाना होंगे आनन्देश्वर पाण्डेय व सैयद रफत
श्री आनन्देश्वर पाण्डेय खेल के क्षेत्र में किसी भी विदेशी यूनिवर्सिटी से खेल के क्षेत्र में पीएचडी की मानद डिग्री पाने वाले यूपी के पहले व्यक्ति है। यह पुरस्कार आनन्देश्वर पाण्डेय को आगामी दो फरवरी को बैंकाक में होने वाले डाक्टोरल कन्वोकेशन में दिया जाएगा।
इस सम्मान समारोह के लिए आनन्देश्वर पाण्डेय 31 जनवरी को बैंकाक के लिए रवाना होंगे। इस समारोह में आनन्देश्वर पाण्डेय के सहयोगी के रूप में यूपी हैण्डबाॅल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सैयद रफत जुबैर रिजवी को नामित किया गया है।
आज रवानगी से पूर्व आनन्देश्वर पाण्डेय एवं सैयद रफत को विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने बधाई दी। इसमें प्रमुख रूप से यूपी हैण्डबाॅल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विनय सिंह, आइकोनिक आलंपिक गेम्स अकादमी के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
इसी के साथ यूपी ताइक्वांडो संघ के सचिव सीके शर्मा, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व सचिव जसपाल सिंह, यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अरूण कक्क्ड़, कोषाध्यक्ष डा.सुधर्मा सिंह व अन्य खेल संघों के पदाधिकारियों ने भी आनन्देश्वर पाण्डेय व सैयद रफत को बधाई दी।
इस अवसर पर सभी लोगों ने इस बात पर हर्ष जताया कि श्री आनन्देश्वर पाण्डेय को दिया गया यह सम्मान प्रदेश के लिए बड़ी प्रतिष्ठिा की बात है क्योंकि खेल के क्षेत्र में पीएचडी की मानद डिग्री पाने वाले वह यूपी के पहले खेल दिग्गज है। यहीं नहीं उन्होंने हैण्डबाॅल के साथ अन्य खेलों के विकास के लिए भी सराहनीय कार्य किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
