न्यूज़ डेस्क
गुजरात। अहमदाबाद जिले के मांडल तहसील के वरमोर गांव में एक दलित युवक की पुलिस के सामने नुकीले हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। गांव की ही उर्मिला ने इस दलित युवक से प्रेम विवाह किया था, इसलिए उसके परिवारवाले और आस-पड़ोस के लोग उसके दुश्मन बन गए थे।

गांधीधाम निवासी हरेश सोलंकी ने वरमोर गांव की लड़की उर्मिला झाला से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। विवाह के कुछ महीनों के बाद माता-पिता से मिलने आई उर्मिला को लेने हरेश सोमवार को अपनी ससुराल वरमोर आया था।
ससुराल वालों ने लड़की को ले जाने के समय विवाद खड़ा कर दिया तो उसने अभयम 181 की टीम से मदद मांगी। अभयम की टीम जब लड़की के माता-पिता को समझा-बुझाकर घर से बाहर ही निकल रही थी कि तभी काफी लोगों की भीड़ होहल्ला मचाती हुई आई और लोग कहने लगे कि, “यही लड़का हमारी लड़की को भगाकर ले गया था, काट डालो उसे…!”
इसके बाद देखते ही देखते पुलिस के सामने नुकीले हथियार से उस दलित युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपितों की तलाश जारी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
