
डेस्क। परिवहन निगम होली पर यात्रियों की सुविधा के लिये दिल्ली और लखनऊ से पूर्वांचल के लिए 4000 स्पेशल बसें चलायेगा। ये बसें 17 से 24 मार्च तक चलेंगी, जिसमें साधारण से लेकर एसी बसें तक शामिल हैं।
परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र से 285 अतिरिक्त बसें चलायेगा जो आलमबाग, कैसरबाग और रायबरेली से संचालित होंगी।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं, वे होली पर भी ड्यूटी करेंगे। कार्यशाला की टीमें तैयार रहेंगी जिससे की बसों में खराबी आने पर उसे प्राथमिकता पर दुरूस्त कर सकें।
चालक-परिचालक को मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता
17 से 24 मार्च तक कम से कम सात दिन तक बस ता संचालन करने वाले चालकों और परिचालकों को 2100 रूपये का प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
