जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कर्नाटक और गुजरात के बाद महाराष्ट्र के नागपुर में भी एचएमपीवी वायरस के दो मामले सामने आए हैं. इस वायरस के लक्षण दो बच्चों में मिले हैं. एचएमपीवी टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मिली जानकारी के अनुसार नागपुर के एक अस्पताल में दो बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. 3 जनवरी 2025 को कराए गए टेस्ट में सात साल के बच्चे और 13 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों बच्चे खांसी और बुखार से पीड़ित हैं.
स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का आदेश
महाराष्ट्र सरकार ने एचएमपीवी वायरस (HMPV Virus) को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने और तत्काल प्रभावी कदम उठाने को कहा है. बता दें कि भारत चार राज्यों में अभी तक HMPV वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. केंद्र सरकार का कहना है कि एचएमपीवी वायरस के बढ़ने से कोविड-19 जैसी स्थिति नहीं बनेगी. पहली बार यह वायरस साल 2001 में नीदरलैंड्स में पाया गया था.
अभी तक 7 मामले आए सामने
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक भारत के कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र से HMPV के कुल 7 मामले सामने आए हैं. इनमें बेंगलुरु, नागपुर और तमिलनाडु से दो-दो मामले शामिल हैं. गुजरात के अहमबाद से एक मामले सोमवार को सामने आए थे.
ये भी पढ़ें-योगी सरकार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, बदला तबादले से जुड़ा ये नियम
ICMR ने बेंगलुरु के बाप्टिस्ट हॉस्पिटल में सोमवार (6 जनवरी) को 2 मामलों की पुष्टि हुई थी. पहला केस बेंगलुरु से 3 साल की बच्ची थी, जिसे बुखार और सर्दी के बाद दिसंबर में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दूसरा मामला 3 जनवरी को मिला था, जिसमें 8 महीने का बच्चा शामिल था. दोनों बच्चों को पहलो ब्रोकोन्यूमोनिया हो चुका था. दोनों ने विदेश की यात्रा नहीं की थी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
