जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।

दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो। आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है। Video दिल दहला देगा। दरअसल चंडीगढ़ में हिट एंड रन में 25 साल की स्ट्रीट डॉग लवर को रौंदती थार गाड़ी चली गई। VIDEO सामने आने के बाद हर आदमी का दिल दहल गहा है।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि घायल लडक़ी का नाम तेजस्विता कौशल और 25 साल की है। शनिवार देर रात 11 बजकर 39 मिनट पर तेजस्विता को थार गाड़ी रौंदते हुए आगे निकल गई। कहा जा रहा है कि लडक़ी तेजस्विता स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रही थी तभी ये हादसा हुआ है। इतना ही नहीं गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रही थी।
#BREAKING : #चंडीगढ़ के सेक्टर 53 फर्नीचर मार्केट में रात करीब 11:30 स्ट्रे डॉग्स को खाना दे रही युवती को रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार थार ने मारी जोरदार टक्कर, कार सवार टक्कर मार मौके से हुआ फरार ! pic.twitter.com/FLeefRPyTQ
— Sahil Rukhaya (@Sahilrukhaya7) January 16, 2023
लडक़ी इस वक्त अस्तपाल में भर्ती है और उसका इलाज जीएमएसएच-16 में इलाज चल रहा है। उसके सिर में गहरी चोट आई और टांके लगाये गए है। हालांकि अच्छी बात ये हैं कि वो बेहतर और होश में है। उसके घरवाले चाहते हैं कि इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मामले में सेक्टर-61 पुलिस चौकी ने डीडीआर दर्ज की है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।टक्कर मारने के बाद थार ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
