Saturday - 6 January 2024 - 11:44 PM

करवा चौथ पर मुस्लिम कलाकार से मेहंदी न लगवाएं हिंदू महिलाएं-BJP विधायक

जुबिली न्यूज डेस्क

अक्सर नेताओं का विवादित बयान वायरल होता रहता है। इसी कड़ी में करवा चौथ को लेकर बीजेपी नेता का विवादित बयान सामने आया है। दरअसल नेता जी ने हिन्दू महिलाओं को मुस्लिम कलाकारो से मेहंदी लगवाने से मना किया है। उन्हे ये तक कह दिया गया है कि अगर इस बात को नहीं माना गया तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।

बता दे कि करवा चौथ त्योहार से पहले हिंदू महासभा के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिंदू महिलाओं के हाथों में किसी मुस्लिम कलाकार के द्वारा मेहंदी लगाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि मेहंदी की दुकानें खोलने वाले मुस्लिम युवकों की मंशा अलग है। उनके दिमाग में लव जिहाद होता है।

जानिए बीजेपी नेता ने क्या कहा

बता दे कि सैनी ने कहा, “वे मेहंदी लगाने की आड़ में लव जिहाद करते हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं। हिंदू महिलाओं से मेरा अनुरोध है कि या तो घर पर ही मेहंदी लगाएं या फिर किसी हिंदू कलाकार की दुकान या फिर ब्यूटी पार्लर में मेहंदी लगवाएं।”

इस बीच विश्व हिंदू परिषद ने 13 मेहंदी स्टॉल खोले हैं। वीएचपी अपने सदस्यों को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा कि मुस्लिम पुरुष मेकअप कलाकार हिंदू महिलाओं के हाथों में मेहंदी न लगाएं। वे मेहंदी कलाकारों के आधार कार्ड की जांच कर उनके विवरण की पुष्टि कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-टेस्ट में कई कंपनियों की बुखार की दवा फेल, खाने से पहले देख लें नाम

लव जिहाद के शिकार होने से बचाने के लिए

हिंदू महासभा के सदस्य लोकेश सैनी ने कहा कि यह कदम हमारे भाइयों और बहनों को लव जिहाद के शिकार होने से बचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि हिंदू महिलाओं को उन स्टाल मालिकों के पास जाना चाहिए जो करवा चौथ के महत्व को समझते हैं।

ये भी पढ़ें-Hijab Controversy : SC के जजों की राय अलग-अलग, फिलहाल HC का फैसला लागू रहेगा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com