Monday - 29 December 2025 - 4:15 PM

हिंदू रक्षा दल ने आमजनों को बाटे तलवारें, आत्म-सुरक्षा पर जोर

जुबिली न्यूज डेस्क

ग़ाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन में हिंदू रक्षा दल के कार्यालय पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने आमजनों को तलवारें वितरित की। संगठन ने इस कदम को आत्म-सुरक्षा और सतर्क रहने की आवश्यकता से जोड़ा। नेताओं ने कहा कि हर परिवार के पास आत्म-संरक्षा के साधन होने चाहिए, ताकि बहन-बेटियों और स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

संगठन ने अपने बयान में कहा कि वे बांग्लादेश जैसी स्थितियों नहीं चाहते, जहां लगातार हिंदू परिवारों और हिंदुओं के इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आत्म-सुरक्षा की तैयारी से समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है और किसी भी तरह की असुरक्षा से निपटा जा सकता है।

इसके साथ ही संगठन ने भविष्य की योजना के तहत आत्म-सुरक्षा की ट्रेनिंग देने की भी जानकारी दी। इसमें हथियारों के सही इस्तेमाल और आत्म-रक्षा के तरीकों की जानकारी शामिल होगी।

ये भी पढ़ें-पुणे महानगर पालिका चुनाव: उद्धव ठाकरे गुट–कांग्रेस का गठबंधन घोषित, सीट बंटवारे पर बनी सहमति

हालांकि, तलवार वितरण और नारेबाजी के बावजूद पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की है। कानूनी जानकारों का कहना है कि हथियारों का वितरण और उनके उपयोग की ट्रेनिंग प्रशासनिक अनुमति और कानून के तहत होना चाहिए। इस पहल को हिंदू रक्षा दल ने बांग्लादेश में हाल ही में हुई हिंसा के विरोध और अपने समाज की सुरक्षा को लेकर जरूरी बताया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com