जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. दो पत्नियों वाले फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक हाल ही में एक बार फिर तीन-तीन बच्चों के पापा बने हैं. हाल ही में अरमान की पहली पत्नी पायल ने जुड़वा बच्चों को दिया था. वहीं, पायल से पहले दूसरी पत्नी कृतिका ने भी बेटे को जन्म दिया था. तीनों बच्चों के आने के बाद एक बार फिर से मलिक परिवार में हलचल बढ़ गई हैं. फैंस जहां उनके बच्चों के आने से खुश हैं. वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें बच्चों के नाम के बाद खूब घेरा था.

दरअसल, उन्होंने कृतिका के बेटे के जैद नाम दिया गया वहीं, पायल के जुड़वा बच्चों को उन्होंने तुबा और अयान नाम दिया. इन नामों के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ था. ट्रोल्स ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे कि ‘हिंदू बच्चे के मुस्लिम नाम क्यों दिए हैं?’ हालांकि, सोशल मीडिया पर हुए बवाल के बाद मलिक परिवार ने अपने बच्चों के नाम बदल दिए हैं.
यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों ने अब अपने तीनों बच्चों के हिंदू नाम रखने का फैसला कर लिया है. हाल ही में उन्होंने फैंस से सजेशन भी मांगे थे. हालांकि, काफी बवाल के बाद फाइनली मलिक फैमिली ने अपने बच्चों के नाम बदल दिए हैं.
ये भी पढ़ें-वो खुद नहीं चाहते कि हम सुनवाई करें, जानें HC ने ऐसा क्यों कहा…
जैद को मिला नया नाम
यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल मलिक ने लेटेस्ट ब्लॉग में बच्चों के नाम बदलने जाने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राशी के हिसाब से तीनों नवजात बच्चों को नाम रखेंगे. पायल ब्लॉग में कॉल पर अरमान मलिक को बताती नजर आती हैं कि उन्होंने बच्चों का नया नामकरण कर दिया है. पायल कहती हैं कि जैद का नाम प अक्षर से निकला है और वे ‘पार्थ’ नाम रखने वाली हैं. अरमान तुरंत कहते हैं कि जैद का नाम ‘पृथ्वी’ होगा.
ये भी पढ़ें-आदिवासी होने के कारण द्रोपदी मुर्मू से नए सदन का उद्घाटन नहीं करा रही सरकार- शाहनवाज़ आलम
तूबा का ये रखा नाम
वहीं, पायल अरमान से कहती हैं कि तूबा का हिंदू राशि के हिसाब से क अक्षर से नाम निकला है और कियारा या काशवी में से फाइनल करना है. इस पर अरमान तूबा का कियारा नाम फाइनल करते हैं. अब से तूबा को कियारा और जैद को पृथ्वी के नाम से बुलाया जाएगा.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					