Friday - 12 January 2024 - 7:31 PM

इंग्लैंड का तूफानी खेल, 50 ओवर में ठोके 498 रन, बना डाला वन-डे का नया WORLD रिकॉर्ड

जुबिली स्पेशल डेस्क

लंदन। नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने नया इतिहास बनाया है। दरअसल इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 498 रन बड़ा स्कोर बना डाला है। इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाते हुए किसी एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर है।

हालांकि एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 500 तक स्कोर बना लेंगी लेकिन नीदरलैंड की टीम ने ऐसा होने नहीं दिया। बात अगर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की जाये तो टॉप-3 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा।

इस स्कोर में जोस बटलर के तूफानी 162 रन बनाये जबकि उन्होंने 70 बॉल में 162 रन बनाए, जिसमें 14 छक्के और 7 छक्के शामिल है।। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 22 बॉल में ही 66 रनों की पारी खेल दी। उन्होंने 6 चौके और 6 ही छक्के जड़े।

 

इंग्लैंड की बल्लेबाजी 

  • जेसन रॉय- 1 रन, 7 बॉल
  • फिल सॉल्ट- 122 रन, 93 बॉल, 14 चौके, 3 छक्के
  • डेविड मलान- 125 रन, 109 बॉल, 9 चौके, 3 छक्के
  • जोस बटलर- 162 रन, 70 रन, 7 चौके, 14 छक्के
  •  इयॉन मोर्गन- 0 रन, 1 बॉल
  • लियाम लिविंगस्टोन- 66 रन, 22 बॉल, 6 चौके, 6 छक्के

वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

  • इंग्लैंड- 498/4 बनाम नीदरलैंड्स, 17-06-2022
  • इंग्लैंड- 481/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 19-06-2018
  • इंग्लैंड- 444/3 बनाम पाकिस्तान, 30-08-2006
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com