जुबिली न्यूज डेस्क
प्रदेश में लगातार कोहरे और शीतलहर का सिलसिला जारी है। सुबह और शाम के समय लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है, वहीं घने कोहरे की वजह से सड़क परिवहन और आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज 31 दिसंबर को भी कोहरे और कोल्ड डे का अटैक जारी रहेगा।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश और मौसम से जुड़े अलर्ट जारी किए हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 1 जनवरी से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश और हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी और साथ ही हवा के तेज झोंके भी महसूस होंगे। पूर्वी और पश्चिमी यूपी के जिलों में अलग-अलग स्तर के चेतावनी अलर्ट जारी किए गए हैं।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पश्चिमी संभाग के ज़्यादातर जिलों में घने कोहरे के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूर्वी संभाग में कुछ स्थानों पर अत्यंत घना कोहरा और शीत दिवस का अलर्ट भी है।
कानपुर सबसे ठंडा जिला
बीते 24 घंटों में कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा फुरसतगंज, प्रयागराज, इटावा और बाराबंकी में तापमान 5-7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, उसके बाद फिर से 2-3 डिग्री गिरावट का अनुमान है।
कौन से जिलों में कोहरे और शीत दिवस का अलर्ट है?
-
बहुत घना कोहरा और अत्यधिक शीत दिवस: बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर
-
बेहद घना कोहरा (ऑरेंज अलर्ट): बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया
-
घना कोहरा: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सँभल, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, औरैया, कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, कौशांबी, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाज़ीपुर, मीरजापुर, सोनभद्र
जनजीवन प्रभावित
प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की वजह से लोग घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं। हालांकि दिन के समय कुछ जिलों में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली है।
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि कोहरे और ठंड के दौरान सड़क यात्रा में सतर्क रहें, सुबह और शाम के समय बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें और घरों में सुरक्षित रहें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
