
जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर अभियान चला रहे हैं लेकिन उनके इस अभियान को प्रशासन और जनप्रतिनिधि पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के खरेला नगर का है।
खरेला नगर के मुहाल सादराय,एवं डींगुरराय के मध्य तालाब कूड़े के ढेर में तब्दील है तालाब के चारो ओर कूड़े के ढेर लगे हुए है तालाब के किनारे एक हैंडपम्प है वो भी कूड़े के ढेर में लोग पानी भरने को मजबूर है।

मुहाल डींगुरराय के निवासी शंकर सोनी, शैलेन्द्र सोनी, आदि ने बताया कि नगर पंचायत खरेला में कई बार सूचना देने पर भी नही हुई सफाई, मुहाल सादराय के निवासी प्रवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि यहाँ पर पूरे मुहल्ले का कचरा डाला जाता है,और इस कचरे को उठाया नही जाता, लोग परेशान है।
यह भी पढ़ें : CAA : ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ और आजादी के नारे लगाने वालों से बात नहीं करेगी सरकार
यह भी पढ़ें : उद्धव सरकार को कौन चला रहा है
यह भी पढ़ें : जेएनयू हिंसा : व्हाट्स एप चैट वायरल, VC अपना है, पुलिस नहीं आएगी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
