जुबिली न्यूज़ डेस्क
जहां एक तरफ कोरोना मामलों की संख्या अब देश में कम होने लगी है तो वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है। देश में वैक्सीन के वितरण की तैयारियां चल रही हैं। वैक्सीन को लेकर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि साल 2021 के जनवरी में कभी भी टीकाकरण शुरू हो सकता हैं। इसके लिए हमले 30-करोड़ लोगों को प्राथमिकता दी है।
केंद्र स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का कहना है कि जिन 30 करोड़ लोगों को प्राथमिकता दी गई है। इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुलिस, सैन्य और स्वच्छता कर्मचारी, 50 साल से ऊपर के लोग और 50 साल से कम उम्र के वो लोग शामिल हैं जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
ख़बरों के अनुसार, हर्षवर्धन ने बताया कि जब हम सभी को वैक्सीन दे सकेंगे वो एक आदर्श स्थिति होगी। लेकिन अभी सरकार ने विशेषज्ञों के साथ पैनल में चर्चा करने के बाद ये फैसला किया है कि पहले किसे वैक्सीन दी जाएगी। इसमें हेल्थ वर्कर, मिल्ट्री, स्वच्छता विभाग आदि शामिल हैं। इस लिस्ट में हर तरह के प्रतिनिधि शामिल हैं इनमें कुछ मंत्रालयों के राज्यों सरकारों के, वैक्सीन एक्सपर्ट आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन्स का अध्यन करने के बाद ये निर्णय लिया गया है। पहली एक करोड़ वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें पब्लिक और प्राइवेट दोनों सेक्टर के लोग शामिल होंगे। इसके बाद फील्ड पर काम कर रहे मिल्ट्री फोर्सेज़, स्वच्छता अधिकारियों की संख्या लगभग 2 करोड़ है जिन्हें टीका लगाया जाएगा।
ये भी पढ़े : सीएए लागू करने के सवाल पर अमित शाह ने क्या कहा?
ये भी पढ़े : चीन ने की नापाक हरकत, सादे कपड़ों में की घुसपैठ की कोशिश
इसके बाद उन लोगों को टीका लगाया जाएगा जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है। ऐसे लोगों की संख्या 26 करोड़ हैं। वैक्सीन के लिए उन लोगों को भी शामिल किया गया है जो 50 साल से कम उम्र के हैं। लेकिन उन्हें गंभीर बिमारियां है। ऐसे लोगों की संख्या लगभग 1 करोड़ के आस पास रखी गई है। सरकार ने वैक्सीन वितरण का काम शुरू कर दिया है। सरकार सभी को वैक्सीन पहुंचाने के प्रयासों में लगी हुई है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					