जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है। हालांकि कोरोना को रोकने के लिए सरकार कई कड़े कदम उठा रही है। कोरोना की वैक्सीन भी जल्द आने की बात भी सामने आ रही है लेकिन कोरोना कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
कोरोना से कई लोग ठीक भी हो रहे हैं लेकिन जो लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं, उन्हें नया प्रकार का संक्रमण अपनी गिरफ्त में ले रहा है।
दरअसल दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में पिछले 15 दिनों में कोरोना से ठीक हुए 13 मरीजों में म्यूकर माइकोसिस नामक सक्रमण होने की पुष्टि हुई है।
इतना ही नहीं इनमें से पांच मरीजों की जान तक जा चुकी है। बताया जा रहा है कि इस प्रकार का संक्रमण आंख , नाक और जबड़े को चीरकर गला देते हैं। हालांकि यह संक्रमण धीरे-धीरे फैलता है।

इस तरह के संक्रमण पर सर गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉक्टर मनीष मुंजाल के अनुसार यह एक प्रकार का फंगल संक्रमण है जो कोरोना से ठीक हुए लोगों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से फैल रहा है।
डॉक्टरों की इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। डॉक्टर इसे न्यूरो की बीमारी समझकर इसे रेफर कर दिये जाते हैं। हालांकि पिछले 15 दिनों में इस तरह मामले अचानक से बढ़ जरूर गए है।
यह भी पढ़ें : यूपी मूल के अमरीकी उद्योगपति अपने गृहप्रदेश में निवेश करेंगे हज़ारों करोड़
यह भी पढ़ें : नक्खास में साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारियों ने बांटे 51 किलो लड्डू
यह भी पढ़ें : चिंता बढ़ाने वाली है लालू को लेकर डॉक्टर की यह रिपोर्ट
इस वजह से काफी हैरानी है। डॉक्टर के अनुसार अभी तक 15 दिनों में जो इससे पीडि़त 13 मरीज आए हैं उनमें से 5 मरीजों की आंखों की रौशनी चली गई। कुल मिलाकर डॉक्टर इस तरह के नये संक्रमण से काफी हैरान और परेशान है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
