जुबिली स्पेशल डेस्क
हाथरस। यूपी के हाथरस कांड की जांच में तेजी दिख रही है। सीबीआई की टीम मंगलवार को पीड़िता के गांव पहुंचकर पूरे घटनाक्रम को समझने की कोशिश में जुट गई है। इतना ही नहीं सीबीआई की टीम जांच के लिए यहां पर अस्थाई कार्यालय बनाने की तैयारी में है।
उधर हाथरस पुलिस ने घटनास्थल को अपने घेरे में ले लिया है। पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। आमलोगों को घटनास्थल पर पहुंचने की इजाजत नहीं है। बता दें कि सीबीआई की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर फॉरेंसिक जांच की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें : कर्मचारियों को त्योहारों पर ये तोहफा देने जा रही है योगी सरकार
यह भी पढ़ें : गुजरात सरकार के खिलाफ कोर्ट क्यों पहुंची PM मोदी को बेटा बताने वाली बिलकिस बानो
हालांकि हाथरस केस में पीड़ित परिवार के लोग इलाहाबाद हाईकोट की लखनऊ बेंच के समक्ष पेश होकर सोमवार देर रात वापस घर लौट गए। वहीं, घर लौटने के बाद पीड़ित परिवार ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वह अपनी बेटी की अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे।

उधर हाथरस कांड पीड़िता के पिता के साथ-साथ मां की तबीयत भी खराब हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी वॉर्ड पहुंचकर चेकअप किया है और दवा दी है।
यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : BJP को फायदा पर सपा को क्यों है नुकसान
यह भी पढ़ें : जब प्यार की पहरेदार बन गयी यूपी पुलिस
बताया जा रहा है कि सुबह पीड़िता के पिता ने खराब तबियत के बावजूद अस्पताल जाने को तैयार नहीं थे लेकिन इसके बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से खुद सीएमओ पीड़िता के गांव पहुंच गए है। बता दें कि परिवार के लोग पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वापस हाथरस लौटे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
