जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल तेज होती भी नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव। हालांकि।अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा लगातार कर रहे हैं।
इस बीच उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद की लोकसभा सीट को लेकर घमासान देखनेको मिल रहा है। दरअसल की सीट पर अखिलेश यादव ने पहले मौजूदा सांसद एसटी हसन का नाम का ऐलान किया था अब इसमें एक नया ट्विस्ट आ गया है।
समाजवादी पार्टी से मिल रही जानकारी के अनुसार मुरादाबाद की सीट पर मौजूदा सांसद एसटी हसन और चुनाव नही लड़ेंगे और उन्होंने नामांकन पत्र भरने के बाद अब अपना पर्चा वापस ले लिया है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक सपा ने मुरादाबाद से रुचि वीरा को मैदान में उतारने का फैसला किया है। ऐसी जानकारी भी मिली है कि रुचि वीरा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इतना ही नहीं उनके पास सपा एक लेटर भी है।
हालांकि यह अभी पता नहीं चलपा रहा है कि आखिर क्या वजह रही है कि अखिलेश यादव ने एसटी हसन के बजाय रुचि वीरा को टिकट दिया है।
लोक सभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव के पास कई तरह के विकल्प थे लेकिन अब सारी चीजों को ध्यान में रखकर फैसला ले रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बिजनौर की रहने वाली रुचि वीरा को आजम खान का बेहद करीबी माना जाता है रुचि वीरा समाजवादी पार्टी की विधायक रह चुकी हैं। कुल मिलाकर अब यह देखना होगा कि अखिलेश यादव के इस फैसले से सपा को कितना फायदा होता है। यूपी में समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही। इसके साथी वह बड़े भाई की भूमिका में है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					