Saturday - 6 January 2024 - 12:37 PM

क्या गहलोत को सोनिया ने दिया है अध्यक्ष बनने का ऑफर?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में अभी करीब-करीब दो साल का कम वक्त बचा है। लोक सभा चुनाव 2024 में होना है लेकिन राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। ऐसे में एक बार सिंतबर में होने वाला पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी इस बार बड़ा बदलाव करने के मूड में है

बीते कुछ दिनों कांग्रेस पार्टी को लेकर एक सवाल जहन में सबके हैैं कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा। राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष हो सकते हैं, ये कयास बीते कुछ महीनों से लगाया जा रहा है लेकिन अभी तक राहुल गांधी ने इस पर खुलकर बात नहीं की है।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए बेहद कम दिन का वक्त बचा है। हालांकि राहुल गांधी के चुनाव लडऩे को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पायी है।

पार्टी ने एलान किया था कि 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच संगठन के चुनाव होंगे, लेकिन कई कोशिशों के बावजूद राहुल गांधी की तरफ से अभी कोई स्थिति स्पष्ठï नहीं की गई है।

माना जा रहा है कि उन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लडऩे के लिए मनाने में विफल रहे हैं, जिससे चुनाव में देरी हो सकती है। उधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कांग्रेस की कमान संभालने का बड़ा ऑफर दिया है। हालांकि अशोक गहलोत ने इस पूरे मामले पर सफाई जरूर दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मैं मीडिया से सुन रहा हूं। मैं इस बारे में नहीं जानता. जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, मैं उसे पूरा कर रहा है। दरअसल अशोक गहलोत ने हाल ही में कहा था कि राहुल गांधी को पार्टी की बागडोर संभाल लेनी चाहिए, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में निराशा आ जाएगी। 

हालांकि उन्होंने एक बार फिर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की बात कही है। उन्होंने राहुल गांधी से एक बार फिर अपील की है कि उन्हें देशभर में कांग्रेसजनों की भावनाओं को समझते हुए पार्टी अध्यक्ष पद स्वीकार कर लेना चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com