जुबिली स्पेशल डेस्क
चुनाव आयोग ने दो राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थीए जिनमें जम्मू कश्मीर के अलावा दूसरा राज्य हरियाणा था। इस बीच हरियाणा को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
दरअसल पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को बड़ा झटका तब लगा जब पार्टी के चार अहम विधायकों ने पार्टी छोड़ दी। पिछले चुनाव में जेजेपी ने 10 सीटें जीतकर बीजेपी की सरकार बनाने में अहम योगदान दिया था लेकिन इस बार उनकी राह आसान नहीं लग रही है।
उन्होंने कुछ दिन पहले बीजेपी से अपना हाथ खींच लिया था और अब उनकी पार्टी के नेता भी एक के बाद एक इस्तीफा दे रहे हैं। गौरतलब हो कि जेजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायकों में गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह, शाहबाद के विधायक राम करन, हल्का उलकाना विधायक अनूप धानक और टोहाना से विधायक देविंदर सिंह बबली का नाम शामिलज है। इतना ही नहीं जानकारी मिल रही है कि चारों जल्द ही बीजेपी के साथ जा सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				