- पीएनबी की ब्रांड ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा में बड़ा कदम, कई नए उत्पाद भी लॉन्च
नई दिल्ली/लखनऊ. सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और विश्व कप विजेता हरमनप्रीत कौर को अपनी पहली महिला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। यह साझेदारी पीएनबी की ब्रांड परिवर्तन यात्रा में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक मील का पत्थर मानी जा रही है।
इस ऐतिहासिक घोषणा का आयोजन पीएनबी के कॉर्पोरेट कार्यालय में ‘Banking on Champions’ थीम के तहत आयोजित समारोह में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि एम. नागराजू (सचिव–वित्त सेवा विभाग), हरमनप्रीत कौर तथा पीएनबी के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।

चार नए वित्तीय उत्पादों का अनावरण
ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपने पहले आधिकारिक कार्यक्रम में हरमनप्रीत कौर ने
श्री एम. नागराजू और पीएनबी के एमडी एवं सीईओ श्री अशोक चंद्र के साथ मिलकर बैंक के चार नए उत्पाद लॉन्च किए:
-
PNB RuPay Metal Credit Card – LUXORA
-
PNB One 2.0 (नया मोबाइल ऐप)
-
Digi Surya Ghar (डिजिटल सोलर फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म)
-
IIBX पोर्टल पर पीएनबी की ऑनबोर्डिंग
इन उत्पादों से बैंक की डिजिटल-फर्स्ट और ग्राहक-केंद्रित सेवाओं को नई गति मिलेगी।
हरमनप्रीत कौर ने कही दिल छू लेने वाली बात
हरमनप्रीत कौर ने कहा “मैं 18 साल की उम्र से पीएनबी के साथ बैंकिंग कर रही हूँ। मेरा पहला खाता पीएनबी मोगा शाखा में खुला था।
आज इस बैंक की ब्रांड एंबेसडर बनना मेरे लिए गर्व का क्षण है। पीएनबी ने पीढ़ियों को वित्तीय रूप से सशक्त किया है। खासकर महिलाओं और युवाओं को आगे बढ़ाने की इसकी प्रतिबद्धता प्रेरक है।” उन्होंने यह भी साझा किया कि वे लग्जरा मेटल क्रेडिट कार्ड की पहली ग्राहक बनीं।
PNB प्रबंधन ने साझेदारी को बताया ऐतिहासिक
पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने कहा “यह पहली बार है जब PNB किसी महिला ब्रांड एंबेसडर से जुड़ा है। हरमनप्रीत का नेतृत्व, दृढ़ता और उत्कृष्टता हमारे बैंक के मूल्यों को दर्शाती है। ‘LUXORA’ हमारे प्रीमियम ग्राहकों के लिए नया मील का पत्थर साबित होगा।”
वहीं सचिव (एफएस) नागराजू ने हरमनप्रीत की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि
“उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और लाखों युवाओं को प्रेरित किया है।”
LUXORA—पीएनबी का पहला प्रीमियम मेटल क्रेडिट कार्ड
पीएनबी का RuPay Metal Credit Card – LUXORA विशेष ग्राहकों के लिए बनाया गया एक प्रीमियम कार्ड है, जिसमें शामिल हैं:
-
₹50,000 खर्च पर 40,000 वेलकम रिवॉर्ड पॉइंट्स
-
सालाना ₹5 लाख खर्च पर 10,000 माइलस्टोन पॉइंट्स
-
ITC Hotels में 2+1 कॉम्प्लिमेंट्री नाइट
-
चयनित रेस्तरां में 1+1 सेट मेनू
-
Hyatt, Marriott, Hilton जैसे ब्रांडेड होटलों में विशेष सुविधाएँ
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और युवा क्रिकेटरों को सम्मान
समारोह में रैपिड-फायर सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम और वृक्षारोपण भी हुआ। पीएनबी ने 10 युवा महिला क्रिकेटरों को आमंत्रित कर हरमनप्रीत के हस्ताक्षर वाली पीएनबी-ब्रांडेड क्रिकेट किट भेंट की। कार्यक्रम का समापन पीएनबी के ईडी श्री बिभु पी. महापात्रा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
