जुबिली स्पेशल डेस्क
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक बेहद खौफनाक घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यहां पर एक महिला ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर 50 वर्षीय अधेड़ को मौत की नींद सुला डाली है।
पुलिस ने इस पूरी घटना का खुलासा किया है। पुलिस की माने तो अवैध संबंधों की वजह से हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि महिला के अवैध संबंधों का पति विरोध करता था।
इस वजह से पत्नी काफी गुस्से में रहती थी और एक दिन मौका माकर अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पति को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया है।

यह भी पढ़ें : यूपी में 1800 स्वास्थ्यकर्मियों के लापता होने का क्या है मामला?
यह भी पढ़ें : अब देशप्रेमी केवल अर्नब गोस्वामी और कंगना रनौत
इतना ही नहीं पत्नी ने जहां एक ओर अपने पति को मौत की नींद सुलायी तो हत्या का आरोप अपने प्रेमी पर लगा डाला है। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की गम्भीरता से जांच की तब जाकर इस पूरे मामले की पता चल सका है।
पुलिस ने पत्नी और तीन प्रेमियों को दबोच कर जेल भेज दिया है। पूरा मामला हरदोई जिले की कोतवाली बिलग्राम इलाके का बताया जा रहा है। मरने वाले पति का नाम राम अवतार कश्यप और उसकी पत्नी का नाम चमेली है।
दूसरी ओर तीन प्रेमियों को जिनको पुलिस ने पकड़ा है। उनका नाम ऋषिपाल, विजयपाल और रामसेवक है। उधर इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बयान भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें : राजनीति में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ब्रिटेन ने की बड़ी पहल
यह भी पढ़ें :पश्चिमी यूपी में हो रही खाप पंचायतों से भाजपा की चिंता बढ़ी
उन्होंने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए कहा कि 31 जनवरी को सोते समय पति राम अवतार कश्यप की हत्या कर दी गई थी।
इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की है। इसके बाद पूरा सच सामने आया है। जांच के बाद सामने आया है कि पति की हत्या किसी और नहीं बल्कि पत्नी ने की है।
यह भी पढ़ें : म्यांमार की सेना के लिए लोकतंत्र से ज्यादा जरूरी है फेसबुक
यह भी पढ़ें : अब देशप्रेमी केवल अर्नब गोस्वामी और कंगना रनौत
कुल मिलाकर इस मामले में पत्नी ने अपने अवैध संबंधों के चलते अपने पति को मौत के घाट उतार दिया है। हालांकि उसने अपने बचने की बहुत कोशिश की है लेकिन पुलिस ने जांच कर इस मामले से पूरा पर्दा उठाया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
