जुबिली स्पेशल डेस्क
हार्दिक पंड्या और जैस्मीन वालिया के रिश्ते को लेकर ब्रेकअप की अटकलें तेज़ हो गई हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर गतिविधियों ने इन कयासों को हवा दी है। बताया जा रहा है कि हार्दिक और जैस्मीन ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिससे उनके बीच दूरी की खबरें सामने आ रही हैं।
इंस्टाग्राम पर बढ़ी दूरियां
जहां पहले दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे, अब वहां से एक-दूसरे के नाम गायब हैं। इस ‘अनफॉलो’ मूव ने दोनों के रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों को और गहरा कर दिया है।
ग्रीस ट्रिप से शुरू हुई थीं चर्चाएं
दरअसल, हार्दिक पंड्या की ग्रीस वेकेशन की एक इंस्टाग्राम वीडियो और जैस्मीन वालिया की उसी लोकेशन से पहले शेयर की गई तस्वीर से दोनों की नजदीकियों की चर्चा शुरू हुई थी। हालांकि तब भी दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर कुछ नहीं कहा।
एक साल में ही बदली तस्वीर
इन अफवाहों को एक साल भी नहीं बीता कि अब खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच दूरी बढ़ गई है। ब्रेकअप की बातों ने तूल पकड़ा है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी किसी पक्ष से नहीं हुई है।
कौन हैं जैस्मीन वालिया?
ब्रिटिश मूल की जैस्मीन वालिया एक मशहूर सिंगर और टीवी पर्सनालिटी हैं, जो इंग्लिश, पंजाबी और हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वहीं हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट के व्हाइट बॉल फॉर्मेट के स्टार खिलाड़ी माने जाते हैं।
अब देखना होगा कि ये अटकलें महज सोशल मीडिया का शोर हैं या वाकई दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है।