Tuesday - 29 April 2025 - 11:10 PM

Happy Fathers Day: बॉलीवुड के स्टार्स ने अपने पापा को यूँ किया विश

दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है।  ऐसे में बॉलीवुड के स्टार्स ने भी अपने-अपने स्टाइल से अपने पापा को विश किया है।  शाहरुख खान ,बॉबी देओल,रणवीर सिंह और वरुण धवन तक कई सितारों ने इस दिन पर अपने पिता को खास तरीके से याद किया और उन्हें फादर्स डे विश किए है।

शाहरुख खान ने फादर्स डे के मौके पर एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें वो अपने बेटे के साथ दिख रहे हैं, और पूरी तरह से भारत-पाकिस्तान मैच के क्रेज में गिरफ्त नजर आ रहे हैं।  उनकी यह तस्वीर वायरल हो रही है।

शाहरुख खान ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ-साथ एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा: “फादर्स डे की स्पिरिट के साथ मैच के लिए तैयार।  गो इंडिया गो। ” शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन इस दौरान ब्लू कलर की जर्सी में नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Byv9pd2BYUh/?utm_source=ig_embed

अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता जगजीत सिंह भगनानी की एक बेहद पुरानी और खास तस्वीर शेयर की है।  तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “वैसे, अब आप जानते हैं।  हैप्पी फादर्स डे। आई लव यू पापा।

https://www.instagram.com/p/ByvkcFzHL1i/?utm_source=ig_embed

रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने पिता ऋषि कपूर को इस खास दिन पर विश किया।  उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “मेरे रीयल लाइफ हीरो को फादर्स डे की शुभकामनाएं. आपसे बहुत प्यार करती हूं।

https://www.instagram.com/p/Byv8EJbhKmk/?utm_source=ig_embed

बॉलीवु़ड अभिनेता बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और बेटे आर्यमान देओल की साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “एक बेटा और एक पिता होने पर गर्व है. सभी पिता को हैप्पी फादर्स डे और आर्यमान को 18वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ”

https://www.instagram.com/p/BywViDAh5n8/?utm_source=ig_embed

इन सितारों के अलावा रकुल प्रीत ने भी अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर की और उन्हें फादर्स डे की शुभकामनाएं दीं।

https://www.instagram.com/p/BywZDfBlh-r/?utm_source=ig_embed

अभिनेता वरुण धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पिता डेविड धवन उन्हें प्यार से थप्पड़ मारते नज़र आ रहे हैं।  इस वीडियो के साथ वरुण ने लिखा, “हैप्पी फादर्स डे।  बाप बाप होता है।  मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मेरे पिता मुझे प्यार से थप्पड़ मारते हैं, आपको कैसा लगता है?”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com