जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। ज्ञानवापी मामला लगातार सुर्खियों में है। अब इस मामले पर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हम सब संविधान से बंधे हुए हैं और संविधान ने हमें अधिकार दिए हैं।
लेकिन सरकार भीमराव आंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान पर सरकार नहीं चलना चाहती है। उन्होंने कहा कि कोर्ट आने वाले समय में न्याय करेगा। उन्होंने बनारस में पत्रकारों से बातचीत में कही है।
उन्होंने कहा कि हम सब संविधान से बंधे हैं। लेकिन सरकार चालाकी करती है। सवाल करते हुए उन्होंने पूछा क्या हम किसी का अधिकार छीन सकते हैं? अखिलेश ने कहा कि कोर्ट से कोई भी फैसला आने के बाद हम किसी के अधिकार छीन नहीं सकते हैं। संविधान हमें अपनी बात रखने का अधिकार देता है।
मुझे उम्मीद है कि कोर्ट आने वाले टाइम में न्याय करेगा।अखिलेश यादव ने कहा, कि मैं किसी भी कोर्ट पर सवाल खड़े नहीं कर रहा हूं। लेकिन सरकार किसी को अगला कदम उठाने से नहीं रोक सकती है।
मुस्लिम समुदाय को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता चला रहे हैं वह भीमराव आंबेडकर के संविधान के मुताबिक काम नहीं करना चाहते हैं। सभी लोगों को संविधान के हिसाब से उनके हक मिलने चाहिए।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					