लखनऊ। मैन ऑफ द मैच गुरबिंदर सिंह ढिल्लो (नाबाद 100) के आतिशी शतक से तलवार इवेंट प्लानर ने द्वितीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिएटिव कार्नर को 94 रन से मात दी।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर तलवार इवेंट प्लानर ने निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 210 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाजी गुरबिंदर सिंह ढिल्लो ने 62 गेंदों पर 10 चौके व 5 छक्के से नाबाद 100 रन बनाए। उनके बाद आरिफ (34) व मनीष सिंह (नाबाद 35) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
क्रिएटिव कार्नर से अभिषेक श्रीवास्तव, टीपू सुल्तान अली, वारिस खान व साहिल सिद्दीकी को 1-1 विकेट मिले। जवाब में क्रिएटिव कार्नर लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर मे 116 रन पर ही सिमट गया।

टीम से ऋषभ (20), साहिल सिद्दीकी (35), टीपू सुल्तान अली (10) व विकास (15) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।
तलवार इवेंट प्लानर से अब्दुल फैज अंसारी ने 21 रन देकर 4 विकट चटकाए। आरिफ को 2 जबकि भातेंदु के श्रीवास्तव, अंकित तलवार, कुणाल मेहरोत्रा व रिकी भट्ट को 1-1 विकेट मिले।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
