जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को नयी सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. वह बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार समेत दो उपमुख्यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी.

शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. वहीं, मेहमानों की सूची भी तैयार हो गई है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी के अलावा ‘लाडकी बहन’ योजना की 1,000 लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है.
42,000 लोग होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में करीब 42,000 लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी, नौ से दस केंद्रीय मंत्री और 19 मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि 40,000 भाजपा समर्थकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है तथा विभिन्न धर्मों के नेताओं समेत 2,000 अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है.
समारोह में शामिल होंगे ये मेहमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, साधु-संत, ‘लाडली बहना’ योजना की 1,000 लाभार्थी महिलाएं, किसान लाभार्थी, उद्योग, मनोरंजन, शिक्षा और साहित्य जगत की जानी-मानी हस्तियां, महायुती के सभी घटक दलों- भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के कार्यकर्ता.
ये भी पढ़ें-देवेंद्र फडणवीस की ये हो सकती मंत्रिमंडल की तस्वीर
एक अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कम से कम 3,500 पुलिसकर्मियों और 520 अधिकारियों को तैनात किया गया है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनावों में भाजपा ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 132 पर जीत हासिल की, जो राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. शिवसेना और राकांपा और भाजपा के महायुति गठबंधन के पास 230 सीटों के साथ बहुमत है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
