Thursday - 4 September 2025 - 10:58 AM

GST रिफॉर्म 2025: केंद्र सरकार का अब तक का सबसे बड़ा ऐलान, जानें क्या बदलेगा

जुबिली न्यूज डेस्क 

केंद्र सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में ऐतिहासिक सुधार का ऐलान किया है। GST काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया है कि अब देश में चार टैक्स स्लैब की जगह सिर्फ दो स्लैब रहेंगे। यानी 12% और 28% वाले टैक्स स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। अब केवल 5% और 18% GST दरें लागू होंगी।

यह बड़ा बदलाव 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू होगा। सरकार का दावा है कि इस सुधार से आम जनता, किसानों, छात्रों, मध्यम वर्ग और छोटे कारोबारियों को सीधा फायदा मिलेगा।

रोजमर्रा के सामान होंगे सस्ते

अब घर-गृहस्थी से जुड़े कई सामानों पर कम टैक्स लगेगा।

  • हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट, टॉयलेट सोप, शेविंग क्रीम, टूथब्रश – अब सिर्फ 5% GST

  • बटर, घी, चीज़, डेयरी स्प्रेड, पैकेज्ड नमकीन, मिक्सचर – अब 12% से घटकर 5%

  • फीडिंग बॉटल, क्लिनिकल डायपर्स, सिलाई मशीनें – अब कम टैक्स स्लैब में

इस फैसले से रसोई से बाथरूम तक रोजमर्रा का सामान सस्ता हो जाएगा।

हेल्थ और इंश्योरेंस सेक्टर को राहत

स्वास्थ्य सेवाओं और बीमा क्षेत्र में भी बड़ा फायदा दिया गया है।

  • हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस – अब पूरी तरह टैक्स फ्री

  • मेडिकल ऑक्सीजन, डायग्नॉस्टिक किट, ग्लूकोमीटर, टेस्ट स्ट्रिप्स, थर्मामीटर, स्पेक्टेकल्स – अब केवल 5% GST

इससे मेडिकल खर्च और बीमा प्रीमियम दोनों सस्ते हो जाएंगे।

शिक्षा से जुड़े सामान टैक्स फ्री

अब बच्चों की पढ़ाई और भी किफायती हो जाएगी।

  • मैप्स, चार्ट्स, ग्लोब, एक्सरसाइज बुक्स, नोटबुक्स, पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन, इरेज़र – अब पूरी तरह टैक्स फ्री

इससे अभिभावकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा और शिक्षा की लागत घटेगी।

किसानों को बड़ा फायदा

कृषि क्षेत्र के लिए सरकार ने खास छूट दी है।

  • ट्रैक्टर पर GST 12% से घटाकर 5%

  • ट्रैक्टर टायर और पार्ट्स – अब केवल 5%

  • बायो-पेस्टीसाइड्स, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, आधुनिक कृषि मशीनरी – 5% स्लैब में

इससे खेती की लागत कम होगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी।

गाड़ियां और इलेक्ट्रॉनिक्स सस्ते

  • कारें, बाइक (350cc तक), तीन-पहिया वाहन, कमर्शियल व्हीकल्स – अब 28% की जगह 18% GST

  • एयर कंडीशनर, 32 इंच से बड़े LED/LCD टीवी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर, डिशवॉशर – अब 18% GST

इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग बढ़ेगी।

आसान होगी GST प्रक्रिया

सरकार ने GST से जुड़ी प्रक्रियाओं को भी सरल बनाया है।

  • अब 3 वर्किंग डेज में ऑटोमैटिक GST रजिस्ट्रेशन

  • टैक्स रिफंड और इनपुट क्रेडिट की प्रक्रिया और तेज व पारदर्शी

इससे छोटे और मझोले कारोबारियों को राहत मिलेगी और Ease of Doing Business को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र: नागपुर में एक सौर विस्फोटक कंपनी में हुआ विस्फोट, 1 की मौत, 17 घायल

दिवाली से पहले सरकार का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सुधार नागरिकों का जीवन आसान बनाने और व्यापार को सरल करने की दिशा में बड़ा कदम है।इससे आम जनता, किसान, छात्र, MSMEs, मध्यम वर्ग और युवा – सभी को फायदा होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com