स्पेशल डेस्क
जिदंगी में अक्सर लोग सच्चा प्यार करते हैं लेकिन कभी-कभी ये जरूरी नहीं होता है कि जिसके साथ प्यार किया जाये उसी के साथ आपका विवाह भी हो लेकिन ये रिश्ते दिल से निभाए जाते हैं। जरूरी नहीं है सच्चा प्यार करने वाला इंसान उसे पाकर खुश हो। दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो प्यार पूरी जिंदगी करते हैं लेकिन अगर उनकी शादी उससे नहीं हो पाती है तो उसका गम नहीं होता है और न ही प्यार कम हो पाता है।

पूरी जिदंगी भले ही दूसरे के साथ गुजार दे लेकिन उसका पहला प्यार हमेशा उसके लिए खास रहेगा। कुछ इसी तरह का मामला तब देखने को मिला जब शख्स एक लड़की से मुहब्बत करता है लेकिन उसकी शादी उससे किसी कारण से नहीं हो पाती है। सोशल मीडिया पर एक मैसेज इस लड़के की प्रेम कहानी को लेकर तेजी से वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/_xolexc/status/1152442724705918976
दरअसल इस शख्स की शादी कल हो रही है लेकिन उसने शादी से एक दिन पहले अपनी पूर्व प्रेमिका को एक बेहद इमोशनल मैसेज कर सबका दिल जीत लिया है।
इतना ही नहीं ये सब पढ़कर उसकी पूर्व प्रेमिका फूट-फूटकर रो रही है। इस शख्स ने लिखा है कि क्या ये अभी भी एलैक्सा का नंबर है? जिसका जवाब लड़की देती है- हां, आप कौन हो? जिस पर लड़के ने लिखा- मुझे पहचाना? लड़की ने लिखा- अरे हां, कैसे हो तुम? जिसके बाद लड़के ने एक लंबा मैसेज लिखा और सभी चीजों के लिए शुक्रिया कहा।
https://twitter.com/_xolexc/status/1153091666242199552
लड़के ने मैसेज में लिखा- ”मैं कल शादी कर रहा हूं. मुझे तुम्हें मैसेज भेजना था. (जो मेरी मंगेतर जानती है) मेरा पहला प्यार बनने के लिए शुक्रिया. शुक्रिया मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया. शुक्रिया मुझे हमेशा परेशानियों से निकालने के लिए. जब मैं बीमार था उस वक्त मुझे ठीक करने के लिए शुक्रिया। मैं उम्मीद करता हूं कि तुम्हें एक दिन सच्चा प्यार मिले. तुमने जवानी के दिनों में मुझे इतना चाहा तो अब तुम्हारा प्यार कितना स्ट्रॉन्ग और पॉवरफुल होगा।
मुझे प्यार करने के लिए शुक्रिया। जवाब में उसकी पूर्व प्रेमिका ने लिखा है कि मैं रो रही हूं। पहले तो तुम्हें शादी के लिए बहुत सारी बधाइयां। मेरे साथ हमेशा रहने के लिए शुक्रिया, इन शब्दों के लिए शुक्रिया. मुझे तुम पर गर्व है. मैं खुश हूं कि तुम्हें ऐसी लड़की मिली जिसके साथ तुम जिंदगी भर रह सकते हो। तुम्हारी मंगेतर बहुत खूबसूरत है। एक बार फिर शादी की शुभकामनाएं। सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत खूब पसंद की जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
