जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने वेबसाइट के माघ्यम से नौकरी देने का लालच देकर हजारों बेरोजगारों से करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले गिरोह सरगना समेत दो आरोपियों को लखनऊ के महानगर से फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वेबसाइट के माघ्यम से नौकरी देने का लालच देकर हजारों बेरोजगारों से करोडों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का सरगना अम्बेडकरनगर निवासी पंकज यादव और कुशीनगर के राजकुमार उर्फ राजू पासवान को गुरुवार रात लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये ठगों के कब्जे से तीन मोबाइल, दो लैपटाप, प्रिंटर, 55 पहचान पत्र (मैट्रो सिटी सिक्योरिटी सर्विसेज) 10 रजिस्टर, जिसमें बेरोजगारों के नाम आदि से संबंधित दस्तावेज जिसमें लगभग 2200 बेरोजगारों का बायोडाटा और फर्जी दस्तावेज बरामद किए गये हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
